न्यूयॉर्क मेयर ने चुनाव की वैधता पर संदेह करने पर ट्रंप पर साधा निशाना

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 3 नवंबर (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने मंगलवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की वैधता पर संदेह करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मेयर के बयान के हवाले से कहा, हम सभी चुनाव की वैधता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के सवाल से दुखी हैं। हमने पहले ऐसा कभी नहीं देखा था। हमने कभी भी राष्ट्रपति को इस तरह से मतदाताओं के दमन और उत्पीड़न को प्रोत्साहित करते नहीं देखा है।


रविवार शाम पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रंप ने कहा था, मुझे लगता है कि यह आश्चर्यजनक है कि हम चुनाव की रात चुनाव के परिणामों को नहीं जान सकते। जैसे ही चुनाव खत्म हो जाएगा, हम अपने वकीलों के साथ बैठेंगे।

वीडियो में, मेयर ने जोर देकर कहा कि यह अमेरिकियों का फैसला है कि देश कौन चलाएगा।

उन्होंने कहा, ये अमेरिकी लोगों को तय करना है कि राष्ट्रपति कौन होगा। और, जैसे न्यू यॉर्कर्स – एक मिलियन से अधिक न्यू यॉर्कर्स ने जल्दी मतदान किया है – 95 मिलियन से अधिक अमेरिकियों ने जल्दी मतदान किया है, जो आश्चर्यजनक और प्रेरणादायक है।


नौ दिवसीय प्रारंभिक मतदान रविवार को न्यूयॉर्क में संपन्न हुआ।

इस साल अमेरिका के सबसे बड़े शहर में मतदाता संख्या में वृद्धि हुई है, देश के अन्य राज्यों की तरह – 150 मिलियन मतदाताओं के अनुमानित मतदान के लगभग दो-तिहाई ने देशव्यापी शुरूआती मतदान में अपने मतपत्र डाले हैं।

–आईएएनएस

एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)