ओबामा ने मेसी को विश्व कप जीतने का तरीका बताया

  • Follow Newsd Hindi On  
ओबामा ने मेसी को विश्व कप जीतने का तरीका बताया

बोगोटा (कोलंबिया) | अर्जेटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी को अमेरिका ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फीफा विश्व कप खिताब जीतने के लिए जरूरी सलाह दी।

पिछले साल अर्जेटीना की टीम विश्व कप जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी। उसे नॉकआउट स्तर में चैम्पियन फ्रांस से हार का सामना करना पड़ा था।


ब्राजील में 2014 में हुए विश्व कप के फाइनल में भी मेसी की टीम को जर्मनी ने मात दी थी।

ओबामा ने कहा कि अर्जेटीना के 11 खिलाड़ी विश्व कप इसलिए नहीं जीत पाए क्योंकि वे एक टीम की तरह नहीं खेलते हैं।

‘गोल डॉट कॉम’ ने ओबामा के हवाले से बताया, “जिन लोगों को हम बुद्धिमान मानते हैं वे भी अपने स्टाइल को विकसित करने के लिए अन्य लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं।”


ओबामा ने कहा, “अर्जेटीना में मेसी बेहतरीन हैं, लेकिन विश्व कप जीतने में टीम को परेशानी है। युवा खिलाड़ियों को मेरा सुझाव होगा कि बहुत कम लोग की खुद के बूते बड़ी उपलब्धियां हासिल करते हैं।”

अर्जेटीना की टीम अगले महीने ब्राजील में होने वाले कोपा अमेरिका में भाग लेगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)