Odisha 12th Commerce Result 2020: ओडिशा बोर्ड आज 11:30 बजे जारी करेगा 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट, इस तरह देखें अपना परीक्षा परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  
SBI PO 2020 Prelims Result: एसबीआई ने पीओ प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे किए घोषित, ऐसे करें चेक

Odisha 12th Commerce Result 2020: काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (CHSE) ओडिशा आज सुबह 11:30 बजे कक्षा 12 वीं कॉमर्स स्ट्रीम परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा। परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

लॉकडाउन के कारण आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और व्यावसायिक शिक्षा के लिए मूल रूप से 23 और 28 मार्च के बीच लंबित कक्षा 12 वीं की परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था। अर्थशास्त्र, कंप्यूटर अनुप्रयोग, लागत लेखांकन, सांख्यिकी, पर्यटन और आतिथ्य, कृषि, मोटर वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर और रिटेल एवं कुछ अन्य पेपरों सहित तीन स्ट्रीम के कम से कम 22 पेपर रद्द कर दिए गए थे।


इन रद्द किए गए पेपरों के लिए ओडिशा CHSE ने CBSE बोर्ड के समान एक मूल्यांकन योजना को अपनाया है। शिक्षा मंत्री के अनुसार पहले से ही आयोजित परीक्षा पत्रों में छात्रों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को रिजल्ट घोषित करने के लिए एक कदम के रूप में लिया जाएगा।

साइंस के छात्रों के मामले में जो तीन से अधिक पेपरों में उपस्थित हुए हैं, उन तीनों पेपरों में औसत अंक उन पेपरों के लिए प्रदान किए जाएंगे जिनकी परीक्षा आयोजित नहीं की गई है। 12 अगस्त को कक्षा 12 वीं साइंस के रिजल्ट की घोषणा की गई थी। इसमें कुल 97,373 उम्मीदवारों में 70.21 फीसद सफल घोषित किये गये। पिछली बार 72 फीसद विद्यार्थी उतीर्ण हुए थे।

12वीं साइंस में प्रथम श्रेणी से 25,339 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि द्वितीय श्रेणी से 24,121 विद्यार्थी पास हुए तथा 18,268 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में आए। वर्ष 2019 में, कुल छात्रों में से 70.26% ने कक्षा 12 वीं कॉमर्स की परीक्षा पास की थी जबकि 2018 में उत्तीर्ण प्रतिशत 71.43 था।


इस तरह चेक करें CHSE Odisha 12th Commerce Result 2020 

– बोर्ड की वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं।

-रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

-अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या दर्ज करें।

-सबमिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें।

– आप चाहे तो अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट लें सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)