ओडिशा : बीजद, भाजपा प्रत्याशियों ने राज्यसभा उप चुनाव की लिए पर्चा भरा

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 24 जून (आईएएनएस)| बीजू जनता दल (बीजद) के दो नेताओं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक उम्मीदवार ने सोमवार को पांच जुलाई को ओडिशा में होने वाले राज्यसभा उप चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बीजद के राज्यसभा उम्मीदवारों अमर पटनायक और सस्मित पात्रा ने राज्य विधानसभा में रिटर्निग ऑफिसर (आरओ) के यहां अपने पर्चे जमा किए।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और दूसरे बीजद विधायक इस दौरान वहां मौजूद रहे।


बीजद समर्थित भाजपा उम्मीदवार अश्विनी बैष्णब ने भी कई भाजपा नेताओं की उपस्थिति में अपने नामांकन पत्र आरओ के समक्ष दाखिल किए।

ओडिशा की तीन राज्यसभा सीटें अच्युतानंद सामंत, प्रताप केशरी देब और सौम्या रंजन पटनायक के हाल ही में लोकसभा व विधानसभा चुनावों में जीत के बाद खाली हुईं हैं।

देब और पटनायक विधानसभा के लिए चुने गए हैं जबकि सामंत कंधमाल निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए हैं।


सामंत और सौम्य रंजन पटनायक द्वारा खाली की गई सीटों का कार्यकाल 3 अप्रैल, 2024 को समाप्त होगा, जबकि देब द्वारा खाली की गई उच्च सदन की सीट का कार्यकाल 1 जुलाई, 2022 को समाप्त होगा।

सूत्रो ने कहा कि उच्च सदन में पात्रा का कार्यकाल एक जुलाई, 2022 तक होगा, जबकि अमर पटनायक और बैष्णब पांच साल के कार्यकाल के लिए लड़ेंगे।

उप-चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 जून है। नामांकन की जांच 26 जून को की जाएगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)