ओडिशा के सीएम की पीएम से अपील, फनी प्रभावितों को घर दें

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत राज्य में चक्रवाती तूफान फनी से प्रभावित परिवारों को घर देने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में, मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 14 फनी प्रभावित जिलों में लगभग 7.87 लाख घरों की पहचान की है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि लाभार्थियों को पीएमएवाई-जी की स्थायी प्रतीक्षा सूची में लाया जा सकता है और पीएमएवाई-जी विशेष घरों की मंजूरी के लिए विचार किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, इससे न केवल फनी प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी, बल्कि चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने के लिए ग्रामीण परिवारों को सुरक्षित आवास सुनिश्चित किया जाएगा।

विशेष रूप से, चक्रवात फनी ने पिछले साल मई में ओडिशा में कहर बरपाया था।


मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि राज्य ने 6.07 लाख पात्र परिवारों की पहचान की है जो 16 गैर-फनी प्रभावित जिलों में पीएमएवाई (जी) की स्थायी प्रतीक्षा सूची से बाहर रह गए थे।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)