ओडिशा में 10 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूल बंद होंगे

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 22 जून (आईएएनएस)| ओडिशा की सरकार ने शनिवार को निर्णय लिया कि वह राज्य में 966 स्कूलों को बंद करेगी, जहां 10 से कम विद्यार्थी हैं। सरकार ने यह भी फैसला किया कि अगर विद्यार्थी एक किलोमीटर से अधिक दूरी के स्कूलों में जाते हैं, तो बंद स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए परिवहन लागत प्रदान की जाएगी।

स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने बताया, “जिन विद्यालयों में विद्यार्थी 10 से कम होंगे, उन्हें एक किलोमीटर के भीतर दूसरे विद्यालय में समायोजित किया जाएगा। दूरी एक किलोमीटर से अधिक होने पर विद्यार्थियों को परिवहन भत्ता दिया जाएगा।”


नकद राशि, माता-पिता को एक वर्ष में 10 महीने के लिए दी जाएगी।

निर्णय के अनुसार, यदि किसी विद्यार्थी की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक है, तो 6,000 रुपये सालाना। 10 महीने के लिए 600 रुपये प्रति माह पाने का वह हकदार होगा।

50 से 75 फीसदी उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को 400 रुपये प्रति माह और 4000 रुपये साल के मिलेंगे।


30 से 50 फीसदी उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को 300 रुपये प्रति माह की दर से 3000 रुपये मिलेंगे।

यदि विद्यार्थी की उपस्थिति 30 प्रतिशत से कम है तो कोई परिवहन भत्ता नहीं दिया जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)