ओडिशा में 48 लाख लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 19 जनवरी (आईएएनएस)| ओडिशा सरकार ने शनिवार को मधु बाबू पेंशन योजना (एमबीपीवाई) के तहत 48 लाख लाभार्थियों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि का ऐलान किया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यहां अमा गांव अमा विकास कार्यक्रम में इस वृद्धि की घोषणा की।

नई घोषणा के मुताबिक, पेंशनधारियों को अब 500 रुपये प्रति माह का संशोधित पेंशन मिलेगा, जबकि पहले 300 रुपये मिलती थी। वहीं, 80 साल के अधिक उम्र के लोगों को अब 700 रुपये प्रति माह का पेंशन मिलेगा, जो पहले 500 रुपये प्रति माह मिलता था।


मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि करीब 48 लाख लाभार्थियों में राज्य के बुर्जुग पुरुष/महिलाएं, दिव्यांग, विधवा और निराश्रित महिलाएं शामिल है। उन्हें नया पेंशन 15 फरवरी से मिलेगा।

पटनायक ने कहा, “मेरी सरकार का लक्ष्य एमबीपीवाई के तहत सभी वास्तविक लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। हाल ही में इस योजना में पांच लाख अतिरिक्त लाभार्थियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इस योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 48 लाख हो गई है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)