ओडिशा: बीजेपी का वादा, सरकार बनी तो 1 रुपये में मिलेगा चावल-दाल और नमक

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP got treasurer know why this post has been in discussion

भुवनेश्वर। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ओडिशा में यदि सत्ता में आई तो 3.26 करोड़ लोगों को चावल, दाल और नमक एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मुहैया कराएगी।

प्रधान ने कटक जिले के चौद्वार में शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “यदि ओडिशा में भाजपा सत्ता में आती है तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत 3.26 करोड़ लाभार्थियों को पांच किलोग्राम चावल, 500 ग्राम दाल और 500 ग्राम नमक एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मुहैया कराया जाएगा।”


एनएफएसए के तहत पांच किलोग्राम चावल, 500 ग्राम दाल और 500 ग्राम नमक जहां एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर मुहैया कराया जाएगा, वहीं ओडिशा सरकार गरीबों को चावल एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मुहैया करा रही है।

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार एक किलोग्राम चावल पर 29 रुपये सब्सिडी दे रही है, जबकि राज्य की हिस्सेदारी मात्र दो रुपये है। लाभार्थी एक किलोग्राम चावल खरीदने के लिए मात्र एक रुपये दे रहे हैं, जबकि उसकी कीमत 31 रुपये है।

उन्होंने कहा कि लोगों ने भ्रष्ट सरकार को ओडिशा से उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है और वे भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाएंगे।


प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार ओडिशा के सभी अस्पतालों को अपग्रेड करेगी और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधा मुहैया कराने के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति करेगी। भाजपा सरकार एक लाख करोड़ रुपये के समर्पित कोष से सिंचाई नेटवर्क का विस्तार करेगी और कोल्ड स्टोरेज सुविधाएं बढ़ाएगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)