ओडिशा में बिंदु सागर झील कायाकल्प परियोजना की शुरूआत

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शनिवार को बिंदु सागर झील कायाकल्प परियोजना शुरू की गई। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यहां संयुक्त रूप से इस परियोजना का शुभारंभ किया।

रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान (आईसीटी), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और मुंबई इंडियन ऑयल कैम्पस, भुवनेश्वर के सहयोग से इस परियोजना का कार्यान्वयन होगा। इसके तहत शहर के सबसे पुराने और सबसे बड़े जल निकाय को साफ करने और पुनर्जीवित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक लागू होगी।


मुख्यमंत्री पटनायक ने परियोजना की शुरूआत करने के बाद कहा, बिंदु सागर भुवनेश्वर के लोगों के सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन से जुड़ा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि बिंदु सागर हमारे देश की सबसे पवित्र झीलों में से एक है, क्योंकि इसमें भारत के सभी धार्मिक स्थानों के पवित्र जल समाहित है। यह राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है और इसे स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है।

इसके साथ ही उन्होंने जलाशय को स्वच्छ रखने के लिए लोगों से सहयोग की अपील भी की। पटनायक ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी पवित्र तालाबों और घाटों को स्वच्छ और हरा भरा रखें। उन्होंने कहा, मैं इस झील को साफ रखने के लिए आपका हरसंभव सहयोग चाहता हूं। आने वाले दिनों में शहर और आसपास के अन्य जल निकायों को भी साफ किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हम सभी को आगे आना चाहिए और इन्हें स्वच्छ रखने के लिए एक संयुक्त प्रयास करना चाहिए।


इस दौरान पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि यह पहल भुवनेश्वर के सबसे उल्लेखनीय स्थलों में से एक के पुराने गौरव को बहाल करने की दिशा में एक और कदम है और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है।

उन्होंने कहा कि यह ओडिशा की पर्यटन क्षमता को बढ़ाने, बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करने और ओडिशा के विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)