ओडिशा में चक्रवाती तूफान फानी से 11942 करोड़ रुपये का नुकसान

  • Follow Newsd Hindi On  

 भुवनेश्वर, 15 मई (आईएएनएस)| ओडिशा सरकार ने बुधवार को एक प्राथमिक रिपोर्ट पेश की, जिसमें चक्रवाती तूफान फानी से 11,942 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। तूफान तीन मई को यहां के तटीय जिलों से टकराया था।

 सरकार ने गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विवेक भारद्वाज की अगुवाई में एक केंद्रीय टीम को यह रिपोर्ट सौंपी। इस टीम ने यहां तूफान प्रभावित कई क्षेत्रों का दौरा किया।


रिपोर्ट में, सरकार ने कहा है कि यह आंकलन सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान और राहत व प्रतिक्रिया अभियानों में हुए खर्च को मिलाकर किया गया है, जोकि 11,942 करोड़ रुपये है।

ओडिशा ने चक्रवाती तूफान के बाद राहत व बचाव कार्यो के लिए 6,767.56 करोड़ रुपये के वित्तीय भार का अनुमान लगाया है। राज्य ने कहा कि वह 5,000 करोड़ रुपये घर निर्माण सहायता में और 200 करोड़ रुपये किसानों को सब्सिडी देने में लगाएगा।

विशेष राहत आयुक्त बिष्णुपद सेठी ने कहा, “यह प्राथमिक समीक्षा है। हम प्रत्येक गांवों में क्षति का जायजा लेंगे। हम माह के अंत तक अंतिम ज्ञापन तैयार करेंगे।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)