ओडिशा : मंत्री पद के लिए दावेदारी तेज, विधायक लगा रहे पटनायक निवास के चक्कर

  • Follow Newsd Hindi On  

ओडिशा में मंत्री पद के दावेदारों ने अपनी-अपनी पैरवी तेज कर दी है। नव निर्वाचित मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने मंत्रिमंडल को अंतिम रूप दे रहे हैं।

पटनायक अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार को यहां प्रदर्शनी ग्राउंड में रिकॉर्ड लगातार पांचवीं बार शपथ लेंगे।


इस बीच, मंत्री पद की उम्मीदें लगाए विधायक नवीन पटनायक के मुख्यमंत्री पटनायक पर आ जा रहे हैं।

बीजू जनता दल (बीजद) के सूत्रों ने कहा कि पटनायक अपने नए मंत्रिपरिषद में कुछ नए चेहरों और कुछ पुराने व अनुभवी हाथों को शामिल करके एक संतुलनकारी कार्य करेंगे।

अटकलें यह भी हैं कि अधिक संख्या में महिलाओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है क्योंकि पटनायक विधानसभा और संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण की वकालत कर रहे हैं। 17वीं लोकसभा में ओडिशा से सात महिला सांसद हैं।


पिछली सरकार में मंत्री रहीं स्नेहांगिनी छुरिया ने कहा, “हमारे पार्टी प्रमुख ने हमेशा महिलाओं के अधिकार की बात की। हालांकि, मंत्री पद का आवंटन मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है लेकिन मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।”

बीजद के वरिष्ठ नेता और निवर्तमान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने कहा, “मंत्रिपरिषद का गठन मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। इसलिए, मंत्री पद की पैरवी करने का कोई मतलब नहीं है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)