ओडिशा ने तूफान प्रभावित लोगों के लिए मुफ्त एलपीजी सिलिंडर मांगे

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| ओडिशा सरकार ने तूफान तितली और उसके बाद आई बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों को मुफ्त रसोई गैस की आपूर्ति करने का केंद्र सरकार से सोमवार को आग्रह किया।

 केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान को लिखे एक पत्र में ओडिशा के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री सूर्य नारायण पात्रा ने गजपति, गंजाम और रायगाड़ा जिलों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत रसोई गैस के सिलिंडर आपूर्ति करने का आग्रह किया है।


तीनों जिले तूफान से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।

पात्रा ने कहा कि पीएमयूवाई के तहत गजपति जिले में सब्सिडी वाले 50,990 गैस कनेक्शन, गंजाम में 2,39,683 और रायगाड़ा में 81,979 गैस कनेक्शन मुहैया कराए गए हैं।

मंत्री ने कहा, “मौजूदा समय में ये लोग बुरी तरह परेशान हैं और आपके विभाग द्वारा निर्धारित सब्सिडी वाली दर का भुगतान करने में अक्षम हैं। इसके मद्देनजर मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि एलपीजी सिलिंडर की सब्सिडी वाली कीमत भी माफ कर दीजिए और मुफ्त में सिलिंडर की आपूर्ति कीजिए। इससे गरीब लाभार्थियों की समस्या दूर करने में मदद मिलेगी।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)