ओडिशा : सनत गर्तिया बीजेपुर से भाजपा उम्मीदवार

  • Follow Newsd Hindi On  

 भुवनेश्वर, 29 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को कहा कि वह ओडिशा के बारगढ़ जिले के बीजेपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सनत गर्तिया को उपचुनाव में उतारेगी।

  पार्टी ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने बीजेपुर सीट से गर्तिया के नाम की घोषणा की।


सनत ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के खिलाफ 2019 के विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह हार गए थे।

उन्हें पटनायक के खिलाफ 53,482 (28.91 फीसदी) वोट मिले थे। पटनायक को 1,10,604 वोट (59.78 फीसदी) मिले।

बीजेपुर उपचुनाव की जरूरत नवीन पटनायक के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ने की वजह से हुई है। 2019 के चुनाव में पटनायक ने हिंजिली व बीजेपुर दोनों सीटों से जीत हासिल की थी।


उन्होंने हिंजिली सीट को बरकरार रखा, जहां से वह 2000 से जीत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बीजेपुर सीट से इस्तीफा दे दिया।

सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने पूर्व विधायक रीता साहू को उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।

रीता साहू कांग्रेस के दिवंगत विधायक सुबल साहू की पत्नी हैं। वह अगस्त 2017 में अपने पति की मौत के बाद बीते साल फरवरी में बीजद के टिकट पर बीजेपुर से विधायक चुनी गई थीं।

कांग्रेस ने इस सीट से दिलीप कुमार पांडा को उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उप चुनाव 21 अक्टूबर को होना है। इस सीट पर मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)