ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से

  • Follow Newsd Hindi On  

 भुवनेश्वर, 21 जनवरी (आईएएनएस)| ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होगा और 9 अप्रैल तक जारी रहेगा।

 संसदीय कार्य विभाग ने मंगलवार को एक अधिसूचना में यह जानकारी दी।


राज्य के वित्तमंत्री निरंजन पुजारी 18 फरवरी को वर्ष 2020-21 के लिए वार्षिक बजट पेश करेंगे।

अधिसूचना में कहा गया है कि बजट सत्र 31 कार्य दिवसों का होगा, जो दो चरणों में होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल गणेशी लाल के अभिभाषण से होगी।

पहला सत्र 14 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा सत्र 11 मार्च से 9 अप्रैल तक चलेगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)