ओडिशा : विधायक के आवास में खड़े वाहनों को लगाई आग

  • Follow Newsd Hindi On  

भुवनेश्वर, 19 अगस्त (आईएएनएस)| सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक बृज किशोर प्रधान के सरकारी आवास में खड़े वाहनों को कुछ उपद्रवियों ने आग लगा दी। यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार देर रात हुई, जब तालचेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृज किशोर अपने आवास पर मौजूद नहीं थे।

उपद्रवियों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था और पार्किं ग क्षेत्र में खड़े वाहनों को आग लगा दी। इस घटना में दो मोटरसाइकिलें और दो कारें जलकर राख हो गईं।


भुवनेश्वर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा, “प्रथम ²ष्ट्या, यह शरारत का मामला प्रतीत हो रहा है। हमने इसकी जांच के लिए विशेष टीम लगा दी है और हम आरोपी को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि किसी ने जान-बूझकर आग लगाई है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)