ओएसिस ने कुछ बेहतर रिकॉर्ड नहीं बनाए हैं : लियाम गैलाघर

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| गायक लियाम गैलाघर अपने इंग्लिश रॉक बैंड ओएसिस को बहुत अच्छा नहीं मानते हैं। साल 1991 से 2008 तक गैलाघर अपने भाई नोएल गैलाघर संग इसी रॉक ग्रुप में शामिल थे।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच तनाव के चलते यह बैंड टूट गया, लेकिन लियाम इस बात को नहीं मानते हैं कि उनके बीच अगर तनाव नहीं भी रहता तो यह दिन ज्यादा दिन टिकता।


लियाम ने कहा, “हम एक बेहतर अल्बम बना सकते थे, लेकिन कितने ही दिन साथ रहे, यह हर एक चीज की ही तरह एक समय पर जाकर उबाऊ बन जाता है।”

लियाम इस बात को भी नहीं मानते हैं कि इस बैंड के कुछ गाने वक्त के साथ तालमेल रख पाए हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे ‘लिव फॉरेवर’, ‘शैम्पेन सुपरनोवा’ और ‘सुपरशॉनिक’ भी पसंद है क्योंकि यह ओएसिस का पहला गाना था और यह आज भी सुनने में अच्छा लगता है। मैं ईमानदारी से कहूंगा कि कुछ गाने वक्त के साथ तालमेल नहीं रख पाए, मैं इन्हें अब जब कभी सुनता हूं तो मुझे बकवास लगते हैं। ओएसिस एक दौर का क्षण मात्र था।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)