कोरोना बचाव को लेकर बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप में अधिकारी ने शेयर कर दी अश्लील फोटो, मिली ये सजा

  • Follow Newsd Hindi On  
कोरोना बचाव को लेकर बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप में अधिकारी ने शेयर कर दी अश्लील फोटो, मिली ये सजा

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए देशभर के राज्यों का प्रशासन तरह-तरह की मुहीम और कदम उठा रहा है, ताकि इस वायरस के प्रभाव और इससे होनी वाली हानि को कम किया जा सके। इसी तरह देहरादून प्रशासन ने कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी देने और इससे होने वाले नुकसान के बारे में सूचना देने के लिए एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया।

लेकिन उस ग्रुप में एक अफसर ने उसमें अपनी अश्लील फोटो शेयर कर दी। जिसके बाद सीडीओ की जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने कार्रवाई करते हुए उस अधिकारी को पद से हटा दिया है। साथ ही इस संबंध में तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।


कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य प्रकार की जानकारी के लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया था। इस ग्रुप में सीडीओ (Chief Development Officer) बीडीओ (Block Development Officer),सीएमओ डीडीओ, एसीओ समेत अन्य जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को शामिल थे।

इस ग्रुप के जरिए डीएम कोरोना से संबंधित जरूरी जानकारी दे रहे थे। लेकिन बीते एक सप्ताह बाद एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने इसमें रात के वक्त इसमें अपनी अश्लील फोटो डाल दी। जब अन्य ग्रुप में शामिल अधिकारियों ने व्हाट्सऐप चेक किया तो वे यह सब देखकर हक्का बक्का रह गए।

जिसके बाद डीएम ने इस मामले की जांच सीडीओ को सौंपी। सीडीओ की जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने उस आधिकारी को गुरुवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए हटा दिया है। साथ ही उस अधिकारी से तीन में इस संबंध में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)