भैंस की पूंछ के सहारे गंगा पार कर रहा वृद्ध डूबा, शव की तलाश में जुटे गोताखोर

  • Follow Newsd Hindi On  
Old man drowned in Ganges river

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहिबगंज नीलकोठी निवासी वृद्ध महेश यादव मंगलवार की दोपहर गंगा की तेज धार में डूब गए। सूचना मिलते ही नाथनगर सीओ राजेश कुमार, ललमटिया ओपी इंचार्ज ओमप्रकाश और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद डूबे वृद्ध की तलाश शुरू हुई्र, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक वृद्ध भैंस को लेकर नीलकोठी घाट की तरफ चराने गए थे। पशु को चराने के बाद वह भैंस की पूछ पकड़कर गंगा पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच उनका पैर में नदी में फैली जलकुंभी में पांव फस गया और उनका हाथ भैंस की पूछ से छूट गया। जिस वजह से वो नदी में डूब गए।


इस घटना की जानकारी मिलते ही यहां भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे गए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सीओ राजेश कुमार ने बताया कि चार घंटे से वृद्ध को एसडीआरएफ व गोताखोर की टीम के द्वारा खोजा जा रहा है, लेकिन अभी जानकारी नहीं मिली है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)