ओलम्पिक क्वालीफायर की तैयारियों के लिए बेल्जियम दौरा आखिरी मौका : श्रीजेश

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा है कि उनकी टीम एफआईएच ओलम्पिक क्वालीफायर्स में जीत के इरादे से उतरेगी।

हॉकी इंडिया ने श्रीजेश के हवाले से कहा, “ओलम्पिक में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। रूस भी अब हॉकी में काफी निवेश कर रहा है और वह भी इस खेल में अच्छा करना चाहता है। मुझे उम्मीद है कि हमें निश्चित तौर पर उनसे कड़ी चुनौती मिलेगी।”


उन्होंने कहा, “ओलम्पिक क्वालीफायर में रोमांच लाने के लिए लाइव ड्रॉ का एफआईएच का फैसला सही था। हम सभी ने ड्रॉ देखा। ईमानदारी से हूं तो हमने सभी संभावनाओं पर विचार कर लिया था। मतलब कि हमें पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया या मिस्र, किससे खेलना पड़ सकता है। मिस्र ने बाद में नाम वापस ले लिया, लेकिन हम किसी भी टीम से खेलने को तैयार थे।”

भारतीय टीम 26 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक बेलज्यिम का दौरा करेगी। टीम का यह दौरा एक और दो नवंबर को भुवनेश्वर में होने वाले ओलम्पिक क्वालीफायर के लिए टीम की मदद करेगा।

श्रीजेश ने कहा, “मुझे लगता है कि विश्व चैंपियन बेल्जियम शानदार फॉर्म में है। उनके खिलाफ खेलना फाइनल इम्तिहान से पहले तैयारी का टेस्ट देने जैसा होगा।”


उन्होंने कहा, “हमने अपने डिफेंस, पेनल्टी कार्नर और गोल करने के मौके बनाने पर काफी मेहनत की है। उम्मीद है कि हम रणनीति पर अमल कर सकेंगे।”

टोक्यो में ओलम्पिक टेस्ट इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा गोलकीपरों सूरज करकेरा और कृष्ण पाठक से प्रतिस्पर्धा के बारे पूछे जाने पर गोलकीपर श्रीजेश ने कहा, “दोनों को अच्छा प्रदर्शन करते देखना बहुत अच्छा लगा। टीम में प्रतिस्पर्धा होना अच्छा है और मुझे उनके मेंटर की भूमिका निभाने में मजा आ रहा है। इससे मेरे खेल में भी सुधार हो रहा है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)