ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन पर भारत में राजकीय शोक

  • Follow Newsd Hindi On  
ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन पर भारत में राजकीय शोक

नई दिल्ली। ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन पर रविवार को भारत ने राजकीय शोक की घोषणा की। अरब देश पर लगभग आधी सदी तक राज करने के बाद सुल्तान काबूस (79) का शुक्रवार सुबह निधन हो गया था। सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों को भेजे गए संदेश में गृह मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रध्वज सोमवार को आधा झुका रहेगा और कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा।

संदेश में कहा गया, “ओमान की सल्तनत के सुल्तान महामहिम सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद का 10 जनवरी, 2020 को निधन हो गया। दिवंगत के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 13 जनवरी (सोमवार) को एक दिवसीय राजकीय अवकाश रहेगा।”


संदेश में आगे लिखा है, “इस दिन देशभर में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और इस दिन कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा।”

सुल्तान काबूस के चचेरे भाई हैथम बिन तारिक अल सईद ने शनिवार को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर शपथ ली। सुल्तान काबूस का कोई वारिस नहीं था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)