Happy janmashtami 2020: जन्माष्टमी के मौके पर दोस्त और रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं, शेयर करें ये मैसेज

  • Follow Newsd Hindi On  
On the occasion of Janmashtami best wishes to friends and relatives share this message

Happy janmashtami 2020: इस बार देशभऱ में जन्माष्टमी 11 और 12 अगस्त यानि दो दिन मनाई जा रही है। इस साल जन्माष्टमी पर अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बनेगा लेकिन 11 तारीख को उदयकालीन तिथि को सप्तमी होगी। इसलिए सुबह 9:06 मिनट से ही अष्टमी तिथि शुरू हो जाएगी। यह तिथि पूरे दिन और रात में व्रत के पारायण के समय भी उपस्थित रहेगी।

हर साल भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी की वजह से देशभऱ में दही हांडी के कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए जाएंगे। इस पावन मौके पर सभी दोस्तों, रिश्तेदारों और अपनों को इन मैसेज से दें जन्माष्टमी की बधाई


माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाएं
जन्माष्टमी 2020 की  बधाईयां

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं
Happy Krishna Janmashtami

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
गोकुलाष्टमी की हार्दिक बधाई।


हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
आओ राधे-श्याम का नाम जपें,
मिट जाएं दुविधाएं सारी।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कण-कण में वो करे निवास,
गोपियों संग वो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया।।
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां

श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं, आप खुशियों के दीप जलाएं, परेशानी आपसे आंखें चुराएं, कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।Happy Janmashtami!

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैय लाल की।

‘कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।

कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम । राम राम हरे हरे ॥’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)