Bihar: मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस-पब्लिक के बीच भिड़ंत में एक की मौत, थानेदार समेत 20 पुलिसवाले घायल

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar: मुंगेर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस-पब्लिक के बीच भिड़ंत में एक की मौत, थानेदार समेत 20 पुलिसवाले घायल

मुंगेर के दीनदयाल उपाध्याय चौक पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गई है। इसमें एक थानेदार का सिर फट गया और 20 पुलिसवाले घायल हैं। अनुराग पोद्दार नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है और 6 अन्य लोग घायल हुए हैं।

पुलिस के अनुसार अफवाह फैलाई गई और पुलिस पर पत्थर फेंके गए। इसके बाद भीड़ से कुछ लोगों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। मौके पर तीन हथियार, गोलियां और खोखे बरामद किए गए हैं।


मुंगेर की एसपी लिपि सिंह ने बताया है कि, विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में करीब 20 सुरक्षा बल के जवान घायल हो गए, एक एसएचओ स्तर के अधिकारी का सिर फट गया। पथराव के बाद असामाजिक तत्वों ने गोलीबारी भी की जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जिले के डीएम राजेश मीणा ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। बताया कि सभी मूर्तियों का विसर्जन हो गया है।

पुलिस पर हुए हमले में संग्रामपुर थाना प्रभारी सर्वजीत कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, कासिम बाजार थाना प्रभारी शैलेश कुमार और बासुदेवपुर ओपी इन्चार्ज सुशील कुमार समेत 20 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)