इंदौर में एक और डॉक्टर की कोरोना वायरस से हुई मौत, अबतक 235 मामले और 27 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  
Mumbai survey finds 57% have had Corona in slums and 16% in other areas

मध्य प्रदेश के इंदौर से कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश की अन्य शहरों की तुलना में यह मौत की रफ्तार ज्यादा है। देश में पहली बार कोरोना से पहली बाहर गुरुवार को इंदौर में ही एक डॉक्टर की मौत हुई। शुक्रवार को भी इंदौर के ही अरबिंदो अस्पताल में डॉक्टर ओम प्रकाश चौहान की मौत हो गई है।

मीडिया खबरों के मुताबिक, डॉ चौहान इंदौर के मरीमाता इलाके में क्लिनिक चलाते थे। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 3 दिन पहले ही जांच के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शुक्रवार को अरबिंदों के आईसीयू में उन्होंने अंतिम सांस ली।


डॉ ओमप्रकाश चौहान शुगर और बीपी के पेशेंट थे। जानकारी के अनुसार वह लॉक डाउन के दौरान भी अपना क्लिनिक चला रहे थे। इंदौर में कोरोना से शुक्रवार को कुल 4 मौत हुई है। बता दें कि गुरुवार को भी इंदौर में एक डॉक्टर की कोरोना के चलते मौत हुई थी।


मध्य प्रदेश: इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित डॉक्टर की मौत, मचा हड़कंप

इंदौर में अंतिम यात्रा में शामिल हो सकेंगे सिर्फ 5 लोग


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)