23 अप्रैल को जारी होगी OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की लॉन्च डेट्स, कंपनी के CEO ने ट्वीट कर दी जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  
23 अप्रैल को जारी होगी OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की लॉन्च डेट्स, कंपनी के CEO ने ट्वीट कर दी जानकारी

चाइनीज़ स्मार्ट फोन कंपनी अपना OnePlus का अगला फ़ोन OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro जल्दी लॉन्च करने वाली है। न्यू अपडेट्स के मुताबिक़ कंपनी अपने नए फोन की लॉन्च डेट की घोषणा 23 अप्रैल को करेगी। कंपनी के फाउंडर और सीईओ पेटे लाउ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘लॉन्च इवेंट का अनाउंसमेंट अगले मंगलवार को किया जाएगा।’ उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि यूजर्स का इतंजार जल्द ही खत्म होगा। इससे पहले लाउ ने अपने एक और ट्वीट में एक विडियो पोस्ट किया था। इस ट्वीट में डिवाइस के बारे में लिखा था कि, ‘फास्ट और स्मूद एक्सपीरियंस को शुरू करते हैं।’ इस विडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।


बताया जा रहा है कि इस लॉन्च इवेंट में कंपनी फोन को चार वैरियंट में लॉन्च कर सकती है। फ़ोन के OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, OnePlus 7 वनीला वैरियंट और OnePlus 7 Pro 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है।

ख़बरों के मुताबिक वनप्लस के फ्लैगशिप डिवाइसेज को भारत और बाकी देशों में एकसाथ लॉन्च किया जाएगा। OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro दोनों मुख्य रूप से डिस्प्ले के मामले में अलग हैं और वहीं तीसरा मॉडल 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

फीचर्स की बात करें तो OnePlus 7 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हो सकता तो वहीं OnePlus 7 Pro में क्वॉड एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होने की संभावना है। OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर में 8GB रैम होगा और साथ ही बेस वैरियंट में भी 8GB रैम दिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी होगा। बैटरी की बात करें तो दोनों ही मॉडल्स में 4000mAh की बैटरी मिल सकती है।


कुछ महीने पहले लीक हुई तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि यह फोन एज डिस्प्ले और अल्ट्रा थिन बेजल्स के साथ आएगा। फोन ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट प्लेटफॉर्म 9 पाई पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करेगा।

पिछले साल इस चाइनीज़ स्मार्ट फ़ोन कंपनी ने OnePlus 6T McLaren एडिशन के लॉन्च किया इसके बाद कंपनी 50,000 रुपये से ऊपर की कीमत वाला फोन बनाने वाली कंपनियों में भी शामिल हो गई। माना जा रहा है कि कंपनी वनप्लस 7 लाइनअप के फोन को गैलेक्सी S10 और ऐपल आईफोन XR के कॉम्पिटिशन में लॉन्च करेगी। ऐसा होने पर उम्मीद की जा रही है कि OnePlus 7 प्रो की शुरुआती कीमत 60,000 रुपये के आसपास हो सकती है। फोन की कीमत को जस्टिफाइ करने के लिए कंपनी वनप्लस 7 प्रो में कई प्रीमियम फीचर भी देने की कोशिश करेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)