ONGC Recruitment 2020: ओएनजीसी में 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

  • Follow Newsd Hindi On  
BLW Recruitment 2021: बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में ट्रेनी के 374 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

ONGC Recruitment 2020: ओएनजीसी ने अप्रेंटिस के खाली पड़े विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल पदों की संख्या 4182 है। आवेदन करने की प्रक्रिया 29 जुलाई, 2020 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त, 2020 है। इच्छुक उम्मीदवारों को 17 अगस्त या फिर इससे पहले ही आवेदन करना होगा।

अगर उम्मीदवार 17 अगस्त के बाद आवेदन करेंगे तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ट्रेड एंड टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती देश के 21 केंद्रों के लिए की जाएगी।


आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से जरूर पढ़ें। इसके साथ ही इसमें बताए गए दिशा-निर्देशों को भी एक बार जरूर पढ़ें। अगर आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की कोई खामी पाई जाती है, तो उसे रद्द भी किया जा सकता है। उम्मीदवारों की आयु 17 अगस्त, 2020 तक 18 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तारीखें-

आवेदन शुरू होने की तारीख- 29 जुलाई, 2020

आवेदन करने की अंतिम तारीख- 17 अगस्त, 2020


रिजल्ट आने की तारीख- 24 अगस्त, 2020

किन पदों पर निकली है भर्ती-

उत्तरी सेक्टर- 228 पद

दक्षिणी सेक्टर- 674 पद

पूर्वी सेक्टर- 716 पद

पश्चिमी सेक्टर- 1579 पद

सेंट्रल सेक्टर- 221 पद

मुंबई सेक्टर- 764 पद

भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके अलावा और भी कई जगह नौकरी निकली है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)