घर बैठे एक ही मोबाइल नंबर से पूरे परिवार का बनवाएं PVC Aadhaar Card, अपनाएं ये आसान स्टेप्स

  • Follow Newsd Hindi On  
घर बैठे एक ही मोबाइल नंबर से पूरे परिवार का बनवाएं PVC Aadhaar Card, अपनाएं ये आसान स्टेप्स

कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड रखे रखे फट जाता है। लेकिन इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एटीएम कार्ड की तरह अपना आधार बनवा सकते हैं। आप अपने किसी भी मोबाइल नंबर से पूरे परिवार का PVC Aadhaar Card कार्ड बनवा सकते हैं। अगर किसी वजह से आपके आधार से आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तब भी नया PVC आधार कार्ड आपके घर तक पहुंच जाएगा।

बता दें कि पिछले साल यूआईडीएआई ने अक्तूबर में पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड लॉन्च किया था। यह दिखने में एटीएम कार्ड की तरह होता है। अब यूआईडीएआई ने इसी से जुड़ी एक नई सुविधा शुरू कर दी है। यूआईडीएआई ने ट्वीट करते हुए बताया है कि, आप अपने आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर की परवाह किए बिना वेरीफिकेशन के लिए किसी भी मोबाइल नंबर का उपयोग कर ओटीपी मंगा सकते हैं। एक व्यक्ति पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है।


मौजूदा नियमों के अनुसार आधार कार्ड में रजिर्स्टड मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी भेजने की सुविधा है। लेकिन अब यूआईडीएआई ने गैर-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी ओटीपी की सुविधा प्रदान कर दी है। ऐसे में परिवार का कोई सदस्य बाकी सदस्यों के पीवीसी कार्ड के लिए ऑर्डर दे सकता है।

नया आधार पीवीसी कार्ड पूरी तरह बेहद शानदार प्रिंट और लैमिनेटेड है। आप इसे आसानी से हर जगह ले जा सकते हैं। इसपर बारिश का भी कोई असर नहीं होगा। यह कार्ड लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो इसमें होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट मौजूद होगा। आम लोगों की सुविधा को देखते हुए यूआईडीएआई ने इसके लिए सिर्फ 50 रुपये का शुल्क रखा है।

घर बैठे ऐसे PVC Aadhaar Card करें ऑर्डर


-सबसे पहले आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं।
-यहां माय आधार सेक्शन में जाकर ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड पर क्लिक करें।
-इसके बाद आप आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरॉलमेंट आईडी डालें।
-अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
-इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
-अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा।
-इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
-इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहांआपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।
-पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा
-पूरी प्रॉसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा।
-इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)