अमेरिकी खुफिया अधिकारियों का दावा- ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा मारा गया, सिर पर था 10 लाख डॉलर का इनाम

  • Follow Newsd Hindi On  
मारा गया ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा, ट्रंप ने की पुष्टि

कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अल-कायदा का सरगना बना उसका बेटा हमजा बिन लादेन भी मारा (Hamza bin Laden dead) गया है। बुधवार को अमेरिकी मीडिया ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) का बेटा हमजा बिन लादेन (Hamza bin Laden) मार डाला गया। एनबीसी न्यूज के मुताबिक तीन अमेरिकी अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनके पास हमजा बिन लादेन (Hamza bin Laden) के मारे जाने की जानकारी है। हालाँकि उन्होंने जगह और तारीख के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया।

न्यूयार्क टाइम्स ने भी दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा है कि पिछले दो सालों में अमेरिकी सेना के ऑपरेशन में वह मारा गया। एनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ओवल ऑफिस में पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न तो इस बात की पुष्टि की और न ही इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’


दोनों रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी 2019 में यूएस स्टेट डिपार्टमेंट की ओर से हमजा बिन लादेन (Hamza bin Laden) के सिर पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित किए जाने से पहले ही वह मारा दिया गया था। उसके सिर पर इनाम का ऐलान करते हुए स्टेट डिपार्टमेंट ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन के 20 बच्चों में से 15वां बेटा हमजा बिन लादेन (Hamza bin Laden) तक़रीबन 30 साल का है और अल कायदा के सरगना के रूप में उभर रहा है। वह लादेन की तीसरी बीवी से पैदा हुआ था।

विभाग ने साथ ही कहा था कि हमजा बिन लादेन (Hamza bin Laden) ने कई बार ऑडियो और वीडियो क्लिप जारी करके अमेरिका और अन्य देशों पर हमला करने की धमकी दी थी।  खास तौर पर वह मई 2011 में अपने पिता लादेन के अमेरिकी सेना द्वारा मार गिराए जाने का बदला लेने की बात भी दोहराता था।

साथ ही लादेन के घर से जब्त किए गए कागजातों से यह पता चला था कि उसे अलकायदा का नेतृत्व दिए जाने के लिए तैयार किया जा रहा था। अमेरिकी सेना को एक वीडियो भी मिला था, जो कि हमजा की एक अन्य अल कायदा के आतंकी की बेटी से शादी का था। ऐसा माना जा रहा है कि उसकी शादी ईरान में हुई थी। हमजा बिन लादेन के ठिकाने का कभी भी पता नहीं लग पाया। ऐसा माना जाता था कि वह ईरान में नजर बंद रहा, लेकिन खबरों की मानें तो वह अफगानिस्तान, पाकिस्तान और सीरिया में भी रहा है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)