Oscar 2020 की रेस से बाहर हुई रणवीर-आलिया की फिल्म ‘गली बॉय’

  • Follow Newsd Hindi On  
Oscar 2020 की रेस से बाहर हुई रणवीर-आलिया की फिल्म 'गली बॉय’

जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ ऑस्कर की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी से बाहर हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म को 92वें अकादमी अवॉर्डस के लिए चुने जाने से काफी लोग खुश थे, लेकिन ऑस्कर से अब एक दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है क्योंकि गली बॉय अकादमी अवॉर्डस की रेस से बाहर हो चुकी है।

फिल्म गली बॉय टॉप -10 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही, जिसके अगले राउंड में 92वें अकादमी पुरस्कार के लिए वोटिंग होनी थी। इस श्रेणी में 91 फिल्मों का चयन किया गया था।


A full list of the shortlists follows:

International Feature Film
The Painted Bird, Czech Republic
Truth and Justice, Estonia
Les Misérables, France
Those Who Remained, Hungary
Honeyland, North Macedonia
Corpus Christi, Poland
Beanpole, Russia
Atlantics, Senegal
Parasite, South Korea
Pain and Glory, Spain

अकादमी के 92वें पुरस्कार के लिए नामांकनों का एलान 13 जनवरी 2020 को किया जाएगा। पुरस्कार समारोह का आयोजन नौ फरवरी, 2020 को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हॉलीवुड एंड हाइलैंड सेंटर में किया जाएगा।

फिल्म ‘गली बॉय’ के बाहर होने के बाद भारत के एक बार फिर ऑस्कर जीतने की उम्मीद टूट गई है। आखिरी बार 2001 में आशुतोष गोवरिकर की फिल्म ‘लगान ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी। इससे पहले 1958 में ‘मदर इंडिया और 1989 में ‘सलाम बॉम्बे ने शीर्ष पांच फिल्मों में जगह बनाई थी।


भारत से ऑस्कर के लिए भेजी गई रणवीर-आलिया की फिल्म ‘गली बॉय’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)