Oscars 2021 Nominations LIST: ‘ऑस्कर’ पहुंची प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म ‘द व्हाइट टाइगर’,देखें पूरी लिस्‍ट

  • Follow Newsd Hindi On  

Oscars 2021 Nominations LIST: ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन (Oscars 2021 Nominations)  की घोषणा हो गई है। कल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने 93वें अकादमी अवार्ड के लिए नॉमिनेशन को प्रेजेंट किया। इस बार डेविड फिन्शर के ‘बायोग्राफिकल ड्रामा’ मैंक’ को सबसे ज्यादा 10 नॉमिनेशन मिले हैं। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ सिनेमा, सर्वश्रेष्ठ निदेशक और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामिनेट किया गया है।

दूसरे नंबर पर सात नामांकनों के साथ हैं ‘मिनारी’, ‘नोमैडलैंड’ और ‘द ट्रायल ऑफ द शिकागो’ । वहीं ‘जुडाज एंड द ब्लैक मसीहा’, ‘साउंड ऑफ मेटल’ और ‘द फादर’ को छह-छह नामांकन मिले हैं।


आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास ने ऑस्कर के आधिकारिक यू-ट्यूब पेज पर सोमवार को लंदन से सीधे प्रसारण में नामांकनों की घोषणा की। प्रियंका की फिल्म The White Tiger को भी नॉमिनेशन मिला है।

एमरल्ड फेनेल निर्देशित पहली फिल्म ‘प्रॉमिसिंग यंग वूमन’ और ‘मा रेनीज ब्लैक बॉटम’ को पांच-पांच नामांकन मिले हैं।

93वें अकादमी पुरस्कार में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी मुस्लिम अभिनेता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के लिए नामित किया गया हो। ‘द साउंड ऑफ मेटल’ के लिए रिज अहमद को नामित किया गया है।

वहीं पहल बार ऐसा है जब एशिया के दो अभिनेता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार पाने की दौड़ में शामिल हैं।

यहां जानिए किसे किस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है-

बेस्ट पिक्चर

बेस्ट डायरेक्टर

बेस्ट एक्टर

बेस्ट एक्ट्रेस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)