फोन गर्म होने पर हो सकता है ब्लास्ट, जानें इससे बचने के लिए कैसे रखें मोबाइल का ध्यान

  • Follow Newsd Hindi On  
मध्य प्रदेश: मोबाइल की बैटरी फटने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

आज लोगों के जीवन में स्मार्टफोन्स ने एक अलग जगह बना ली है। लोग अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन्स को देते हैं, लेकिन आए दिन स्मार्टफोन्स की वजह से होने वाली समस्याओं की खबर आती रहती है। इनमें से एक बड़ी समस्या है मोबाइल ब्लास्ट।

आज के इस स्मार्टफोन्स के दौर में मोबाइल के ब्लास्ट होने की खबरें आम हैं। मोबाइल में ब्लास्ट होने की मुख्य वजह फोन की बैटरी का गर्म होना है। मोबाइल में ब्लास्ट होने पर चोट लगने के कारण आपको शारीरिक नुकसान भी हो सकता है। मोबाइल फोन में होने वाले ब्लास्ट से बचने के लिए जरूरी है कि मोबाइल का खास ध्यान रखा जाए।


ओवरहीट होने के कारण फोन फट जाता है। ऐसे में जरूरी है कि फोन को ज्यादा गर्म होने से बचाया जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताएंगे, जिससे आप फोन में होने वाले ब्लास्ट से बच सकते हैं।

फोन गर्म होने की स्थिति में चार्जिंग करने से बचे

जैसा कि बताया फोन में ब्लास्ट ओवरहीट के कारण होना है। अगर फोन गर्म हो रहा है तो उसे चार्जिंग में न लगाए और अगर चार्जिंग करते समय फोन गर्म हो तो तुरंत चार्जिंग से निकाल लें। ठंडा होने पर आप दोबारा चार्ज कर सकते हैं।


केवल काम के एप्प ही रखें

ज्यादा ऐप्स खुले रहने से मोबाइल फोन तेजी से गर्म होता है। अक्सर मोबाइल यूजर्स फोन में बहुत सारे ऐप्स रखते है। इनमें से ज्यादातर एप्प बहुत काम उपयोग में आते हैं लेकिन हर वक्त ऑन रहते हैं। मोबाइल यूजर्स के लिए जरूरी है कि उपयोग में न आने वाले ऐप्स को तुरंत बंद कर दें।

अपने फोन के साथ मिले चार्जर से ही करें चार्ज

किसी भी फोन को उसके साथ मिले चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए न कि किसी और फोन के चार्जर से। किसी और फोन के चार्जर से चार्ज करने पर सही वोल्टेज न मिलने पर फोन में ब्लास्ट की संभावना होती है। USB Type-C पोर्ट या फिर क्विक चार्ज का इस्तेमाल करने पर यूजर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि केवल फोन के बॉक्स में मिले केबल का इस्तेमाल किया जाए।

फोन हो गर्म तो निकल दें कवर

फोन का उपयोग करते समय अगर यह गर्म हो जाए तो तुरंत ही इसका कवर निकाल देना चाहिए। ऐसा करने से फोन जल्दी ठंडा हो जाएगा।

सूरज की तेज रोशनी से बचाएं मोबाइल

मोबाइल फोन सूरज की रोशनी में तेजी से गर्म होते हैं और उनके ब्लस्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। बाहर फोन का उपयोग करते हुए ध्यान रखें कि इसे सूरज की सीधी किरणों से बचाया जाए।

चार्जिंग के समय न करें फोन का इस्तेमाल

अक्सर लोग चार्जिंग में फोन लगाकर कॉल पर बात करते हैं। ऐसे में मोबाइल में ब्लास्ट हो सकता है। यह मोबाइल में ब्लास्ट होने की सबसे कॉमन स्थिति है। मोबाइल चार्ज होने के समय सीधे बिजली के संपर्क में होता है और काफी गर्म हो चुका होता है। इसलिए ऐसा करने से बचें।

फोन की ब्राइटनेस को रखें काम

फोन को गर्म होने से बचाने के लिए स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम ही रखना चाहिए। तेज रोशनी के चलते मोबाइल तेजी से गर्म होने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि मोबाइल की ब्राइटनेस को काम ही रखा जाए ।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)