पाक-अफगान सीमा हमले में नाबालिग की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 12 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तान की तरफ रॉकेट हमला किया गया, जिसमें एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई है और सात अन्य बच्चे घायल हो गए हैं। सेना की तरफ से जारी एक बयान में इसकी पुष्टि हुई है।

सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने अपने एक बयान में कहा है कि गुरुवार को दोपहर के 2.50 बजे उस वक्त यह घटना हुई, जब पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजुर जिले में अफगानिस्तान की तरफ से पांच रॉकेट दागे गए।


एक सूत्र ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि घायलों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया। सूत्रों ने पाकिस्तान की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

गुरुवार को हुए हमले में किस आतंकी संगठन के शामिल होने की आशंका है, इस पर सेना ने चुप्पी साध रखी।

रविवार रात को इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में यह बात साबित हो चुकी है कि देश में हुए आतंकी हमलों के लिए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) जैसे आतंकवादी संगठन जिम्मेदार हैं।


–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)