पाक-अफगान संबंधों को मजबूत करने के लिए दूरदर्शी दृष्टिकोण अपनाएं

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अतीत में फंसे रहने के बजाय अपने देश और अफगानिस्तान के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए एक दूरदर्शी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद से बुधवार रात को अफगानिस्तान के हाई काउंसिल फॉर नेशनल रीकॉन्सलेशन के चेयरमैन अब्दुल्ला अब्दुल्ला के जाने से कुछ देर पहले एक ट्वीट में खान की टिप्पणी देखने को मिली।


इमरान खान ने कहा, “अफगानिस्तान के एचसीएनआर चेयरमैन अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मिलने का आनंद उठाया। हमारे बीच एक बहुत ही दिलचस्प बातचीत हुई, जिसका विषय है कि अतीत का होना एक अमूल्य शिक्षक है, जिससे सीखना है, लेकिन इसमें रहना नहीं है।”

खान ने अपने ट्वीट में कहा, “हमें भविष्य की ओर देखना चाहिए। मैं उनके मिशन में सफलता की कामना करता हूं।”

अब्दुल्ला तीन दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे थे। परिषद के अध्यक्ष के रूप में उनका यह पाकिस्तान का पहला दौरा था।


खान और अब्दुल्ला की मंगलवार को मुलाकात हुई।

माना जाता है कि इस यात्रा से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति प्रयासों में समन्वय बेहतर होगा।

इससे पहले बुधवार को अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की।

बैठक के बाद अफगान शांति के लिए नियुक्त अधिकारी ने ट्वीट किया, “मैंने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान के महामहिम राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी के साथ एक दोस्ताना और रचनात्मक बैठक की। हमने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अफगान शांति प्रक्रिया और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। राष्ट्रपति अल्वी ने शांति प्रयासों और संबंधों को मजबूत बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।”

इमरान खान के जल्द ही अफगानिस्तान जाने की उम्मीद है।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)