पाक में तबलीगी जमात के 7 और लोग कोविड-19 से संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 16 अप्रैल (आईएएनएस) पाकिस्तान के सबसे प्रभावित क्षेत्र पंजाब प्रांत में नोवल कोरोनोवायरस से तबलीगी जमात के सात और लोगों का टेस्ट पॉजीटिव आया है।

डॉन न्यूज की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, सात मामलों में से छह मामले साहिवाल के और एक मामला पाकपट्टम का है।


तबलीगी जमात के 198 कार्यकतार्ओं को दो सप्ताह पहले पाकपट्टम में क्वारंटाइन किया गया था और उनका टेस्ट रिपोर्ट सोमवार को आया।

पाकपट्टन उपायुक्त अहमद कमाल मान ने कहा, 198 में से एक सदस्य का टेस्ट पॉजीटिव आया है, जबकि अन्य कार्यकतार्ओं को पेशावर भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि मस्जिदों में मौजूद 97 धर्म प्रचारकों की रिपोर्ट अभी भी लंबित है।


पाकिस्तान में कोविड-19 से 6297 लोग संक्रमित हैं, सबसे अधिक पंजाब में हैं, जहां संख्या 3016 है, उसके बाद सिंध प्रांत का स्थान आता है, जहां 1668 लोग संक्रमित हैं।

देश में अब तक 117 लोगों की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)