पाकिस्तान : 4 करोड़ से अधिक बच्चों का हुआ पोलियो टीकाकरण

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 20 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पांच साल से कम उम्र के 4 करोड़ से अधिक बच्चों का नवीनतम राष्ट्रव्यापी पोलियो विरोधी अभियान के तहत टीकाकरण किया गया।

द डॉन ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सख्त मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, डोर-टू-डोर टीकाकरण के लिए देश भर में 2,87,000 फ्रंटलाइन पोलियो कर्मचारियों को तैनात किया गया था।


अभियान के दौरान लगभग 3.2 करोड़ बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई।

पोलियो उन्मूलन पहल और प्रतिरक्षण के विस्तारित कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. राणा मोहम्मद सफदर ने एक बयान में कहा, पोलियो वायरस के खिलाफ लड़ाई को पिछले साल सफल पोलियो अभियान के वितरण के माध्यम से फिर से जीवंत किया गया था। खराब मौसम के बावजूद, सभी घरों तक पहुंचने की प्रतिबद्धता दिखाने के लिए फ्रंटलाइन वर्कस को धन्यवाद।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)