पाकिस्तान भविष्य में बहुत ही महत्वपूर्ण देश होगा : सऊदी क्राउन प्रिंस

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 18 फरवरी (आईएएनएस)| सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि पाकिस्तान आने वाले समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण देश होगा और उनका देश प्रधानमंत्री इमरान खान जैसे नेतृत्व के साथ विभिन्न क्षेत्रों में इस्लामाबाद संग साझेदारी की प्रतीक्षा कर रहा था। क्राउन प्रिंस दो दिवसीय दौरे के तहत रविवार शाम पाकिस्तान पहुंचे। इसके बाद वह भारत आएंगे जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, क्राउन प्रिंस ने यहां पहुंचने के बाद रविवार रात प्रधानमंत्री आवास पर एक रात्रिभोज को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सभी सऊदी लोगों का एक ‘प्रिय देश’ रहा है और दोनों देश कठिन और अच्छे समय में एक साथ चले हैं।


उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि पाकिस्तान आने वाले भविष्य में एक बहुत ही महत्वपूर्ण देश बनने जा रहा है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उसका हिस्सा हों। पाकिस्तान के पास आज एक महान नेतृत्व है जिसके अंतर्गत उसका भविष्य महान होगा।”

उन्होंने कहा कि उनका देश आर्थिक, राजनीतिक और सुरक्षा क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ सहयोग करेगा। हम अपने क्षेत्र में विश्वास करते हैं, इसीलिए हम यहां निवेश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मेरे क्राउन प्रिंस (2017 में) बनने के बाद से पूर्व की ओर यह मेरा पहला दौरा है और पाकिस्तान इसका पहला पड़ाव है।”


इमरान खान द्वारा रात्रिभोज में पाकिस्तानी कैदियों का मुद्दा उठाए जाने पर बिन सलमान ने सऊदी अरब की जेलों में बंद 2,107 पाकिस्तानी कैदियों की तत्काल रिहाई का आदेश दिया।

यह जानकारी देते हुए विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को ट्वीट किया, “बाकी बचे (पाकिस्तानी कैदियों) के मामलों की समीक्षा की जाएगी। पाकिस्तान के लोग प्रधानमंत्री इमरान खान के अनुरोध पर तुरंत प्रतिक्रिया जताने के लिए अपने रॉयल हाईनेस प्रिंस सलमान को धन्यवाद देते हैं।”

इमरान खान ने क्राउन प्रिंस से सऊदी अरब में काम करने वाले पाकिस्तानी श्रमिकों की समस्याओं पर भी निगाह डालने का आग्रह किया था।

पाकिस्तानी नेता ने ट्वीट में कहा, “मेरे इस अनुरोध पर कि सऊदी अरब में काम करने वाले 25 लाख पाकिस्तानियों को वह अपना समझें..क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने यह कहकर पाकिस्तान के लोगों का दिल जीत लिया कि आप मुझे सऊदी अरब में पाकिस्तान का राजदूत मानें।”

दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग के लिए 20 अरब डॉलर के समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

इन सौदों में रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल क्षेत्रों में निवेश के अवसरों की खोज, खेल के क्षेत्र में सहयोग, सऊदी माल के आयात के लिए वित्तपोषण समझौता, बिजली उत्पादन की परियोजनाएं और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का विकास शामिल है।

इमरान खान और बिन सलमान ने रविवार को अकेले में भी बैठक की थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)