पाकिस्तान : देशभर में मनाया गया क्रिसमस

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| ईसामसीह के जन्मदिवस के मौके पर बुधवार को पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा के बीच पारंपरिक रूप से क्रिसमस मनाया गया। डॉन न्यूज के अनुसार, बुधवार को देशभर में चर्चो (गिरजाघर) को सजाया गया, जहां श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की।

ईसाई समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध थे और चर्चो के बाहर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था।


प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईसाई समुदाय को ट्विटर पर क्रिसमस की बधाई दी।

राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने पाकिस्तान और दुनियाभर के ईसाई समुदाय को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने ईसा मसीह का शांति का संदेश देने वाले एक कथन का भी उल्लेख किया।

नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने भी ईसाई समुदाय को क्रिसमस की बधाई दी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)