पाकिस्तान : दूसरे चरण के उपचुनाव के लिए मतदान जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में दूसरे चरण के उपचुनाव के लिए कराची व पेशावर के तीन नेशनल एसेंबली और प्रांतीय एसेंबली निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को मतदान जारी है।

  डॉन न्यूज के मुताबिक, नेशनल एसेंबली निर्वाचन क्षेत्र एनए-247 कराची और प्रांतीय विधानसभा सीटों पीएस-111 करांची व पीके-71 पेशावर के लिए कुल 858,866 पुरुष व महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।


एनए-247 सीट से 12 उम्मीदवार, जबकि पीएस-111 से 15 व पीके-71 से पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

ये तीनों सीटें 25 जुलाई को आम चुनाव में निर्वाचित उम्मीदवारों के इस्तीफे से खाली हुई हैं।

ये तीनों विजयी उम्मीदवार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से थे।


आरिफ अल्वी ने देश का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद इस्तीफा दिया है। वह एनए-247 से निर्वाचित हुए थे।

इमरान इस्माइल पीएस-111 (कराची दक्षिण) से जीते थे। उन्होंने सिंध का गवर्नर नियुक्त होने के बाद अपनी सीट से इस्तीफा दिया है, जबकि शाह फरमान ने पीके-71 पेशवर से इस्तीफा दिया है। उन्हें खैबर पख्तूनख्वा का गवर्नर बनाया गया है।

उपचुनाव के लिए प्रचार का समय शुक्रवार मध्य रात्रि को समाप्त हो गया था।

इस समयसीमा के बाद उम्मीदवारों के रैली आयोजित करने, नुक्कड़ सभा करने व घर-घर जाकर प्रचार करने पर रोक लग गई।

उपचुनाव के पहले चरण का मतदान 14 अक्टूबर को हुआ था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)