पाकिस्तान : जहरीली गैस से वॉशरूम में 2 लोगों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

 कराची, 16 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के कराची में जहरीली गैस से वॉशरूम में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बेहोश हो गए।

 समाचार पत्र डॉन ने पुलिस के हवाले से कहा कि फिरोजाबाद क्षेत्र स्थित पेचेस ब्लॉक-2 के एक अपार्टमेंट के शौचालय के अंदर पांच व्यक्ति बेहोश पाए गए। उन्हें जल्दी से जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से दो जहीर (38) और यासीन (40) को मृत घोषित कर दिया।


अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर सीमिन जमाली ने कहा, “पांच लोगों में से दो की पहले ही मौत हो चुकी है। बाकी तीनों 38 वर्षीय मरीजों हम्माद रशीद, हनीफ अल्ताफ और गुल का इलाज चल रहा है।”

डॉन ने फिरोजाबाद के पुलिस अधिकारी जाहिद महमूद के हवाले से कहा, “शुरुआती जांच से पता चला है कि पास के कार्यालय में अकाउंटेंट के रूप में काम करने वाला जहीर इमारत के भीतर वॉशरूम में गया और काफी देर तक बाहर नहीं आया। बिल्डिंग में प्लंबर का काम करने वाला यासीन उसके पीछे गया और वह भी बाहर नहीं आया। इसके बाद अन्य लोग उनकी तलाश में गए और वे भी बाहर नहीं आए और बेहोश हो गए। इसके बाद दो लोगों की मौत हो गई।”

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाकी बचे तीनों लोगों ने पूछताछ में बताया कि शौचालय से अजीब सी बदबू आ रही थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)