पाकिस्तान के गुरुद्वारा पंजा साहिब में एकत्र हुए सिख श्रद्धालु

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 26 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुरुद्वारे पंजा साहिब में सोमवार को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 549वी जयंती मनाने के लिए दुनिया भर से सिख तीर्थयात्री एकत्र हुए।

  ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, 3,800 से अधिक भारतीय सिख श्रद्धालु, ब्रिटेन से 148, सात संयुक्त अरब अमीरात से और पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों खासतौर पर संघ प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों (फाटा) और आंतरिक सिंध से सिख और हिंदू श्रद्धालु सिख धर्म के तीसरे सबसे पवित्र स्थान माने जाने वाले तीर्थस्थल पहुंचे हैं। यहां श्रद्धालु अखंड पाठ, स्नान, कीर्तन सहित धार्मिक परंपराओं में भाग लेंगे।


गुरुद्वारा के आसपास कड़ी सुरक्षा की गई है। यहां सुरक्षा एजेंसियों के दर्जनों अधिकारियों को तैनात किया गया है।

मीडिया से बात करते हुए भारतीय तीर्थयात्रियों के नेता मरजीत सिंह ने करतरपुर गलियारा खोलने में पाकिस्तानी सरकार की भूमिका की सराहना की।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने सीमा के दूसरी तरफ रहने वाले लाखों सिखों का दिल जीत लिया है।


उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के नेता रमिंदर सिंह ने मरजीत सिंह की बात से सहमति जताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच अधिक गलियारों को खोलने की जरूरत है।

वहीं, भारत के महिला दल की नेता मनमोहन कौर ने रेलवे विभाग के कुप्रबंधन पर नाराजगी व्यक्त की जिसके परिणामस्वरूप पंजाब प्रांत में नानकाना साहिब में 113 से अधिक तीर्थयात्री आगे नहीं बढ़ पाए।

मीडिया से बात करते हुए इवाकुई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के धर्मस्थल मामलों के उप सचिव इमरान गोंडल ने कहा कि यह कुप्रबंधन रेल अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ है और तीर्थयात्रियों की नाराजगी के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार को करतरपुर गलियारे का औपचारिक उद्घाटन करेंगे जबकि पंजाब के गर्वनर मोहम्मद सरवर मंगलवार को लाहौर में भारतीय सिखों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)