पाकिस्तान के निमंत्रण पर करतारपुर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी : विदेश मंत्रालय

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तानी आमंत्रण स्वीकार किए जाने का जिक्र करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसके लिए ‘राजनीतिक मंजूरी’ लेनी होगी।

 विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने नौ नवंबर के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए इमरान खान द्वारा भेजे गए निमंत्रण को सिद्धू द्वारा स्वीकार करने पर एक सवाल के जवाब में कहा, “जिन्हें पाकिस्तान बुलाना चाहते है, उन्हें राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी।”


उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने उद्घाटन जत्थे के लिए पाकिस्तान को 480 तीर्थयात्रियों की एक सूची दी है और पाकिस्तान की ओर से मंजूरी मिलने का इंतजार है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)