पाकिस्तान: पंजाब प्रांत के सभी सरकारी दफ्तरों में व्हाट्सएप पर लगा बैन

  • Follow Newsd Hindi On  
पाकिस्तान: पंजाब प्रांत के सभी सरकारी दफ्तरों में व्हाट्सएप पर लगा बैन

लाहौर | पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने व्हाट्सएप के माध्यम से जरूरी दस्तावेजों के आदान-प्रदान को लेकर सरकारी कार्यालयों में इस एप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। अप्रासंगिक व्यक्तियों को गोपनीय जानकारी लीक होने के मद्देनजर प्रांतीय सरकार ने यह निर्णय लिया है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय अधिकारियों को इस बाबत शिकायत मिली थी कि सरकारी विभाग व्हाट्सएप का उपयोग अपने कार्यालय के मामलों को चलाने के लिए कर रहे हैं और मैसेजिंग सर्विस पर दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया जा रहा है।


व्हाट्सएप ग्रुप यूं तो इसी उद्देश्य के लिए बनाए गए थे, लेकिन जब दस्तावेजों के कथित तौर पर लीक होने की बात सामने आई, तब प्रांतीय सरकार ने इस एप के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया।

सरकार और इसकी प्रक्रियाओं को क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग एप के माध्यम से खतरा हो सकता है, इसके मद्देनजर शीर्ष अधिकारियों ने सभी विभागों को निर्देश जारी कर कहा है कि वह व्हाट्सएप का इस्तेमाल बंद करें।

प्रांतीय सरकार के अधिकारियों ने कहा कि सर्विस एंड जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (एस एंड जीएडी) ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)