पाकिस्तान के राष्ट्रपति चीन रवाना

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 16 मार्च (आईएएनएस)| पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी सोमवार को दो दिनों के लिए चीन के दौरे पर रवाना हो गए। वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर चीन जा रहे हैं। इस दौरान कई मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किए जाने की भी उम्मीद है। द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा, जिसमें विदेश मंत्री व योजना मामलों के मंत्री के अलावा अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे। अपने इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति अल्वी शी जिनपिंग और अन्य चीनी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

राष्ट्रपति अल्वी की यह पहली चीन यात्रा होगी। इस समय चीन कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने व संक्रमित लोगों को जल्द दुरुस्त किए जाने की प्रक्रिया में लगा हुआ है। इस बीच यह यात्रा दोनों खास दोस्तों के बीच विश्वास और आपसी समर्थन को बढ़ावा देने वाली मानी जा रही है। यह यात्रा दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)