पाकिस्तान : खाकान अब्बासी की रिमांड 14 दिन बढ़ाई गई

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 15 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान की जवाबदेही अदालत ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की रिमांड को 14 दिन बढ़ा दिया। जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) नेता को न्यायाधीश बशीर अहमद के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

न्यायाधीश बशीर अहमद ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की रिमांड को बढ़ाने की मांग को मंजूरी दी और अब्बासी को अदालत के समक्ष 29 अगस्त को प्रस्तुत करने को कहा।


न्यायाधीश ने एनएबी अभियोजक को 14 दिनों के अंदर जांच को पूरी करने को कहा।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)