पाकिस्तान की सना मीर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अवकाश की घोषणा की

  • Follow Newsd Hindi On  

लाहौर, 20 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर सना मीर ने बुधवार को कहा कि वह ‘भविष्य के लक्ष्यों’ के बारे में दोबारा सोचने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अवकाश ले रही हैं। इसी कारण सना अगले महीने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेलेंगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने आधिकारिक बयान में सना के हवाले से लिखा है, “मैं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले रही हूं और इसी कारण मैं अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगी। मैं इस समय का उपयोग अपने भविष्य के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में दोबारा से सोचने में लगाऊंगी।”


उन्होंने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पाकिस्तान की राष्ट्रीय महिला टीम को मेरी शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि टीम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलेगी।”

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ कुआलालम्पुर में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत नौ दिसंबर से हो रही है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)