पाकिस्तान की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नई एसओपी

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान सरकार ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ नई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रसीजर्स (एसओपी) जारी की है। इसमें प्रभावित देशों के यात्रियों को पाक के लिए रवाना होने से 94 घंटे पहले अनिवार्य पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) द्वारा जारी नए निर्देश सोमवार से लागू होंगे और 31 दिसंबर तक रहेंगे।


वहीं यात्रियों को पाकिस्तान में किसी भी हवाईअड्डे के लिए प्रस्थान से 96 घंटे पहले कोरोना पीसीआर (पोलीमरेज चेन रिएक्शन) परीक्षण से गुजरने के लिए कहा गया है।

हालांकि, जिन देशों में महामारी नियंत्रित कर ली गई है, वहां के यात्रियों को छूट दी जाएगी।

यह टेस्ट ‘कटेगरी बी’ देशों के सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा, जहां वायरस का प्रकोप है। हालांकि 12 साल से कम उम्र के बच्चों, विकलांग और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल वाले व्यक्तियों को इससे राहत मिलेगी।


पिछली बार जुलाई में जारी दिशानिर्देश के मद्देनजर यात्रियों को कराची हवाईअड्डे पर अनिवार्य कोरोनावायरस परीक्षण से गुजरना पड़ा था।

टेस्ट सिंध स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए थे और परिणामों से पता चला कि दुबई से आने वाले 123 यात्रियों को कोविड-19 संक्रमण था।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)