पाकिस्तान में 30 सालों में 138 पत्रकारों की हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट (आईसीजे) की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में साल 1990 से अब तक कम से कम 138 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीजे ने शुक्रवार को व्हाइट पेपर ऑन ग्लोबल जर्नलिज्म जारी किया है, जिसमें ईराक, मैक्सिको, फिलिपींस, पाकिस्तान और भारत जैसे पांच देशों को सूचीबद्ध कर इनके बारे में यह कहा गया है कि विश्व में पत्रकारिता के अभ्यास के लिए ये सबसे खतरनाक राष्ट्र हैं।


व्हाइट पेपर के मुताबिक, भारतीय उप-महाद्वीप में सन 1990 से पाकिस्तान में 138 और भारत में 116 पत्रकारों की हत्याएं दर्ज हुई हैं। यहां हर साल इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती हैं। एशिया प्रशांत क्षेत्र में कुल 40 फीसदी हत्याएं यहीं से दर्ज की जाती हैं।

साल 2020 में 15 देशों से पत्रकारों सहित मीडिया कर्मियों की 42 हत्याएं दर्ज की गई है और साल 2019 में 49 हत्याएं दर्ज हुई हैं।

इस साल पाकिस्तान में अजीज मेनन, जावेदुल्लाह खान, अनवर जान, शाहीना शाहीन ने अपनी जिंदगी खोई हैं।


–आईएएनएस

एएसएन/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)