पाकिस्तान में डेंगू के मामले 10000 के पार

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 23 सितंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में डेंगू के मामलों की संख्या 10,000 की संख्या को पार कर गई है। स्वास्थ्य मामलों में प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (एसएपीएम) जफर मिर्जा ने चेतावनी दी है कि अगले 10 दिनों में यह संख्या और बढ़ सकती है। डॉन न्यूज ने रविवार को मिर्जा के बयान के हवाले से कहा, “हालांकि, अगले महीने तक तापमान में गिरावट होने के साथ इस बीमारी पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। मैंने देखा है कि टीवी शोज पर नेता अपने नंबर बढ़ाने के लिए डेंगू के मुद्दे उठाते हैं। मेरी सलाह है कि जनस्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर राजनीति ना करें।”

मिर्जा के अनुसार, देशभर में इस साल अबतक 10,013 मामले पाए जा चुके हैं।


उन्होंने कहा, “इस साल पंजाब में 2,363, सिंध में 2,258, खैबर पख्तूनख्वा में 1,814 और बलूचिस्तान में 1,772 मामले पाए गए हैं। अन्य मामले इस्लामाबाद तथा देश के अन्य भागों में पाए गए हैं। संघीय सरकार डेंगू के खिलाफ प्रांतों की सरकारों से संपर्क में है और इस पर लगाम लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।”

मिर्जा ने कहा कि पंजाब में डेंगू के लगभग 70 प्रतिशत मामले पोतोहार क्षेत्र से पाए गए। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में शोध किया जाएगा कि यह क्षेत्र इतना प्रभावित क्यों है।

उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में 16 बेसिक स्वास्थ्य इकाइयों में क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है और प्रशिक्षित डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)