पाकिस्तान में ‘फर्जी’ सरकार से छुटकारा पाने का समय आ गया है : शहबाज शरीफ

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 1 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई वाली मौजूदा ‘फर्जी’ सरकार से छुटकारा पाने का समय आ गया है।

 डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, शहबाज ने विपक्षी दलों के आजादी मार्च के तहत इस्लामाबाद पहुंचे लोगों को संबोधित करने के दौरान यह बात कही।


उन्होंने यह भी कहा कि अगर मौका दिया जाए तो संयुक्त विपक्ष देश की अर्थव्यवस्था को छह महीने के भीतर स्थिर कर सकता है। उन्होंने कहा कि देश ने 72 सालों के इतिहास में ऐसी बदतर स्थिति नहीं देखी।

जमीयत उलेमाए इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) का ‘आजादी मार्च’ इसके प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान की अगुवाई में मौजूदा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को गिराने के आह्वान के साथ इस्लामाबाद पहुंच चुका है।

पीएमएल-एन प्रमुख ने यह भी कहा कि ‘तबदीली’ (परिवर्तन) जो पहले नहीं आई थी, अब आएगी। उन्होंने मौजूद लोगों से पूछा कि ‘नया पाकिस्तान’ बेहतर है या पहले वाला।


उन्होंने कहा, “क्या वह पाकिस्तान बेहतर था जिसमें कोई डेंगू नहीं था या अभी का जिसमें 50,000 से ज्यादा लोग डेंगू से प्रभावित हैं।”

उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार में गरीबों के लिए दवाएं मुफ्त थीं, जिसे गरीबों से वापस ले लिया गया है।

यह विरोध प्रदर्शन विपक्ष की पहली संगठित चुनौती है, जिसका सामना प्रधानमंत्री इमरान खान कर रहे हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)