पाकिस्तान में पोलियो की मुख्य वजह अफगानिस्तान : इमरान

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 6 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनके देश में पोलियो फैलने की मुख्य वजह अफगानिस्तान है और इसे रोकने को लेकर पड़ोसी देश के लोगों की सीमा-पार आवाजाही की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। डॉन न्यूज ने बुधवार को रोटरी इंटरनेशनल के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में प्रधानमंत्री खान के हवाले से कहा, “अफगानिस्ता के लोगों की सीमा-पार आवाजाही की निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है और इसके माध्यम से पोलियो के फैलने पर रोक लगाई जा सकेगी।”

प्राइम मिनिस्टर ऑफिस के अनुसार, प्रधानमंत्री खान ने कहा कि सरकार बीमारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में सभी जरूरी कदम उठा रही है और पाकिस्तान की सबसे बड़ी प्राथमिकता पोलियो का उन्मूलन है।


प्रधानमंत्री खान ने कहा कि सरकार बीमारी से छुटकारा पाने के लिए सभी संभावित संसाधनों का उपयोग करेगी और इसके लिए लोगों की सीमा पार (पाकिस्तान और अफगानिस्तान) जांच के लिए उपाय किए जा रहे हैं।

पूरे देशभर की बात की जाए तो इस वर्ष अभी तक तीन सिंध और एक बलूचिस्तान सहित पोलियो के कुल 144 मामले सामने आए हैं। पिछले साल कुल 144 मामले, वर्ष 2018 में 12 और वर्ष 2017 में आठ मामले पोलियो के सामने आए थे।

पाकिस्तान अफगानिस्तान और नाइजीरिया सहित दुनिया का तीसरा ऐसा देश है, जहां अभी तक पोलियो के मामले सामने आते रहते हैं। पाकिस्तान 2014 के बाद से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुशंसित एक पोलियो-जुड़ी यात्रा प्रतिबंध के तहत है। इसके कारण विदेश यात्रा करने वाले प्रत्येक पाकिस्तानी व्यक्ति को पोलियो टीकाकरण प्रमाणपत्र साथ में ले जाना पड़ता है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)