पाकिस्तान में टिड्डियों को लेकर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 1 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान सरकार ने सिंध में टिड्डियों के सफाए के बाद पंजाब में बड़े पैमाने पर फसलों को नष्ट करने वाले रेगिस्तानी टिड्डियों के हमले को खत्म करने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। डॉन न्यूज के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान की अगुवाई में शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

संघीय मंत्रियों और चार प्रांतों के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया और राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपी) को भी मंजूरी दी, जिसे संकट को दूर करने के लिए 7.3 अरब पाकिस्तानी रुपये की जरूरत है।


खान ने संबंधित अधिकारियों को देश में टिड्डियों के प्रकोप को रोकने और फसल को नुकसान से बचाने के लिए आपातकालीन आधार पर सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)